Environmentalist Foundation of India(भारतीय पर्यावरणविद् फाउण्डेशन)

Environmentalist Foundation of India (भारतीय पर्यावरणविद् फाउण्डेशन)  एक पर्यावरण संरक्षण समूह है, जो चेन्नै, हैदराबाद, पाण्डिचेरी, कोयम्बटूर में सक्रिय है। जो वन्यजीव संरक्षण और वननिवासियों के पुर्नवास की व्यवस्था करता है।जो 2007 में शुरु हुआ और पंजीकृत 2011 में हुआ। संस्था भारत की झीलों में जैवविविधता के पुर्नसंरक्षण के लिये विशेषतः जाना जाता है। संस्धा वन्यजीवों के साथ-साथ गाँवों को भी विकसित करने का काम करती है। संस्था का ज्यादातर काम स्वयंसेवकों के सहयोग से होता है। झीलों को साफ करने का काम संस्था द्वारा हर रविवार को चलाया जाता है। साल 2014 तक देश की 39 झीलों की सफाई संस्था द्वारा की जा चुकी है। जिसमें मदमबक्कम, कैजहकाट्टाई, नारायनपुरम् झीलें चैन्नै में, सेल्वाचिन्तामनि झील कोयम्बटूर में, कपरा, अलवाल, गुरुनाधाम चेरुवू झीलें हैदरावाद में स्थित हैं।
और अधिक जानकारी के लिये देंखें……

http://www.efivolunteer.com/

Leave a comment